Thursday, May 18, 2017

कचरा छाटणे कि विधी - हिंदी

सुखा कचरा
खाद बनाने योग्य कचरा
निरुपयोगी कचरा
थैली में रखना
हरा बिन
आपका बिन
थैली मजबूत होनी चाहिये
प्लास्टिक लाइनर नही कागज इस्तेमाल करे
प्लास्टिक नही कागज में लपेट के डाले
कागज
प्लास्टिक
कांच
धातु
थर्माकोल
लकडे के टुकडे
कपडे
झाडू और पोछा का कपडा
जूते और बैग
फोआईल
टेट्रापैक
प्लास्टिक और थर्माकोल के प्लेट और बर्तन
टूटे हुये गमले
स्क्रबर और स्पंज
रसोई से- सब्जी और फलो के छिलके
बचा हुआ या खराब खाना
मांसाहारी पदार्थ
पालतू पक्षी प्राणी का खाना (विष्ठा नही)
चाय कॉफी पत्ती
खाने के साथ रहा हुआ टिशू और कागज
पत्तो से बने प्लेट और बर्तन
बगीचे से- फूल, पत्ते, छोटे फळ, टहनिया
मंदिर से- फूल, पत्ते, छोटे फल, प्रसाद, सूती धागे
लकडी का भूसा
फलो के साथ रखी घास
सेनिटरि नाप्किन
डायपर
कंडोम
ब्लेड
ड्रेसिंग और इंजेक्शन
पुरानी दवाइया, पुराना मेक अप का समान
रंग
कीटनाशक और उनके डिब्बे, कव्हर
झाडू करणे से निकली हुई धूल- कचरा
हर मंगलवार, शनिवार जमा किया जायेगा
हर रोज जमा किया जायेगा
हर रोजजमा किया जायेगा
डेब्री- रेती, बालू, टूटे हुये गमले या बाथरूम का समान, इंट – बी एम सी द्वारा बुलाये जाने पर उठाया जायेगा.
ई वेस्ट- बिजली से चलने वाले उपकरण, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, थार्मामीटर, एक्स रे, बल्ब, ट्यूब, बाटरी और उसपे चलने वाले खिलोने उपकरण, सी डी, मोबाईल - हर महीने के आखरी शनिवार- रविवार को जमा करना है

No comments:

Post a Comment